दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑकलैंड में होने वाले ATP और WTA टूर्नामेंट रद

एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट के निदेशक कार्ल बज ने कहा है कि सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, मैं हमारे प्रायोजकों के अविश्वसनीय समर्पण का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट
एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट

By

Published : Oct 6, 2020, 5:46 PM IST

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में अगले साल जनवरी में होने वाले एटीपी और डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट को कोरोना वायरस महामारी के खतरों के कारण रद कर दिया गया है. एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट के निदेशक कार्ल बज ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि टूर्नामेंट के आयोजकों ने काफी अच्छे तरीके से इसकी तैयारी की थी, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते इसे रद कर दिया गया है.

एटीपी वर्ग में फ्रांस के यूगो हैम्बर्ट पुरुष वर्ग में मौजूदा चैंपियन हैं जबकि डब्ल्यूटीए की महिला वर्ग में अमेरिका की दिग्गज महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को इस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करना था.

एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट के निदेशक

बज ने कहा, "इस खबर को साझा करने से हम दुखी हैं, लेकिन सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. मैं क्लासिक टीम, स्वयंसेवकों और हमारे प्रायोजकों के अविश्वसनीय समर्पण का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने इस गर्मी में होने वाली इवेंट के लिए अथक प्रयास किया."

एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट

रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट के तारीखों की अभी पुष्टि नहीं की गई है. जनवरी में न्यूजीलैंड पहुंचने वाले किसी भी खिलाड़ी को दो सप्ताह के क्वारंटीन में रहना होगा. कोरोना वायरस महामारी के कारण फिलहाल न्यूजीलैंड की सीमाएं बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details