ब्रिस्बेन: दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एशले बार्टी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के शिकार हुए लोगों की मदद के लिये इस हफ्ते ब्रिस्बेन अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट से मिलने वाली राशि 'रेड क्रॉस' संस्था को दान देंगी.
बार्टी ने रविवार को खुलासा किया कि नवंबर में आग से हुई तबाही को देखने के बाद वे पहले ही जानवरों के प्रति क्रूरता रोकने के लिए 'रॉयल सोसायटी' को 30,000 डॉलर दान में दे चुकी हैं ताकि घायल जंगली जानवरों की मदद की जा सके.
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के शिकार लोगों की मदद के लिए आगे आईं एशले बार्टी - Ashley Barty came forward to help victims of Australia's BUSHFIRE
एशले बार्टी ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के शिकार लोगों की मदद के लिए रेड क्रॉस संस्था को लगभग 250,000 डॉलर की मदद देने का फैसला किया है.
ये भी पढ़े- SA vs ENG: बॉथम और अश्विन को पछाड़कर एंडरसन ने बनाया ये शानदार रिकॉर्ड
लेकिन अब उन्होंने ब्रिस्बेन से मिलने वाली पुरस्कार राशि (संभवत: 250,000 डॉलर) को 'रेड क्रास' को देने का फैसला किया.
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी बार्टी ने कहा, 'ये सब दो या तीन महीने पहले शुरू हुआ. ये हमारे देश में काफी लंबे समय से हो रहा है. जब मैं फेड कप फाइनल के लिये पर्थ से ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तटीय हिस्से में जा रही थी तो विमान से मैंने धुंआ और आग देखी. निश्चित रूप से अब भी भयानक आग लगी हुई है.'