हैदराबाद : साल 2019 की फ्रेंच ओपन विजयता एशले बार्टी को बीती रात एनुअल स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम डिनर में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ खेल सम्मान 'द डान' से सम्मानित किया गया. एशले जो WTA रैंकिंग के अनुसार नंबर एक स्थान पर मौजूद है वो मार्गरेट कोर्ट के बाद WTA रैकिंग में पहला स्थान हासिल करने वाली दूसरी टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं.
बार्टी से पहले 2001 में ये पुरस्कार जीतने वाले आखिरी टेनिस खिलाड़ी थे पैट राउटर. 'द डॉन' पुरस्कार ऑस्ट्रेलियाई खेलों का सर्वोच्च व्यक्तिगत सम्मान है.
पुरस्कार जीतने के बाद, बार्टी ने आभार व्यक्त करते हुए ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट दिग्गज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने का धन्यवाद किया.
बार्टी ने ट्वीट किया, "एक देश को प्रेरित करने और खेल का सही अर्थ सिखाने के लिए सर डॉन ब्रैडमैन को धन्यवाद. मैं द डॉन पुरस्कार से सम्मानित होकर बहुत खुश हुं. खासकर में इतने ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्टिंग ग्रेट्स के साथ ये स्टेज साझा करने को लेकर बहुत आभारी हूं."
बता दें कि बार्टी ने टेनिस खेलने से पहले कुछ सालों तक क्रिकेट में पसीना बहाया फिर टेनिस खेलकर कुछ ही महीनों में फ्रेंच ओपन जीतकर शोहरात हासिल की. फिलहाल बार्टी ने अनिश्चित काल तक टेनिस से ब्रेक की घोषणा की है. हालाकिं बार्टी ने टेनिस में मिली सफलता का कारण क्रिकेट को ठहराया है.
'द डॉन' अवॉर्ड की क्या मान्यता है ?
1998 में द स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फ़ेम ने 'द डॉन' अवार्ड का निर्माण किया था जो कि एक मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई एथलीट या टीम को सम्मानित करता है. ये अवॉर्ड पिछले 12 महीनों में सबसे अधिक प्रेरणा देने की क्षमता रखने वाले खिलाड़ी या राष्ट्र को मिलता है.