लंदन : बार्टी 1976 के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. बार्टी ने जापान की नाओमी ओसाका को हटाते हुए टॉप पोजीशन हासिल किया है.
डब्ल्यूटीए रैंकिंग : ओसाका को हटाकर टॉप पर पहुंचीं बार्टी - फ्रेंच ओपन
फ्रेंच ओपन में खिताबी जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया की एश बार्टी आधिकारिक तौर पर महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की वैश्विक रैंकिंग में नम्बर-1 खिलाड़ी बन गई हैं.
Ashleigh Barty
बार्टी से पहले 1976 में सात बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन गूलागांग कावले ने डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नम्बर-1 पोजीशन हासिल किया था. बार्टी एक खिलाड़ी के तौर पर हरफनमौला रही हैं. साल 2014 में बार्टी ने टेनिस छोड़ क्रिकेट को अपना लिया था और ब्रिस्बेन हीट टीम के लिए आस्ट्रेलियाई महिला बिग बैश टी-20 लीग में खेली थीं.