टोक्यो: हाल ही में विंबलडन महिला एकल चैंपियन का ताज पहनने वाली दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी ओलंपिक में भाग लेने के लिए सोमवार को जापान पहुंचीं.
WTA विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की ये खिलाड़ी नारिता हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद ओलंपिक के अपने आवास के लिए रवाना हो गई.
बार्टी और जापान की नाओमी ओसाका शनिवार से शुरू होने वाले महिला टेनिस मुकाबले में दो प्रमुख खिलाड़ी है.
इससे पहले बार्टी ने चेक गणराज्य की आठवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिस्कोवा को तीन सेटों में 6-3, 6-7 (4), 6-3 से हराकर विंबलडन चैंपियनशिप में महिला एकल का खिताब जीत लिया.
पांच साल में महिला एकल में विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाली पहली विश्व नंबर-1 बार्टी अब वीनस रोजवाटर डिश को उठाने वाली इवोन गूलागोंग कावले (1980) के बाद पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी हैं.