अबू धाबी: बेलारूस की चौथी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने बुधवार को यहां अबू धाबी ओपन टेनिस फाइनल में वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-2, 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया.
उन्होंने लगातार 15वें मैच में जीत भी दर्ज की. सबालेंका ने पिछले सत्र के अंत में ओस्त्रावा और लिंज में दो इंडोर टूर्नामेंट जीते थे. वह अक्टूबर में फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में हार गयी थीं.
इस खिताब से सबालेंका रैंकिंग में तीन पायदान के सुधार से सातवें स्थान पर पहुंच जाएंगी.
इससे पहले आर्यना सबालेंका ने मंगलवार को अबुधाबी ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में मारिया सक्कारी शिकस्त देकर लगातार 14वीं जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की की थी.
डब्ल्यूटीए ने कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फरवरी में कराए जाने के फैसले के बाद खिलाड़ियों को मैच टाइम देने के लिए जल्दबाजी में अबुधाबी में टूर्नामेंट आयोजित किया.
सबालेंका और कुदेरमेतोवा अब ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगी जहां वे आईसोलेशन में रहेंगी जिसमें ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले सीमित अभ्यास के मौके भी मुहैया कराए जाएंगे और खिलाड़ियों के लिए वार्म-अप टूर्नामेंट भी आयोजित होंगे.