दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अंकिता विम्बलडन क्वालीफायर से बाहर - टेनिस न्यूज

पहले सेट में अपनी सर्विस बरकरार रखने में नाकाम रही रैना ने दूसरे सेट में दमदार वापसी की लेकिन टाइब्रेकर में टिक नहीं सकी.

ankita is out of wimbledon qualifiers
ankita is out of wimbledon qualifiers

By

Published : Jun 23, 2021, 4:57 PM IST

लंदन: भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना विम्बलडन महिला एकल के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश नहीं कर सकी और क्वालीफायर के पहले ही दौर में हार गई.

भारत की 28 वर्षीय रैना को अमेरिका की वारवरा लेपचेंको ने 6 - 3, 7 - 6 से हराया.

पहले सेट में अपनी सर्विस बरकरार रखने में नाकाम रही रैना ने दूसरे सेट में दमदार वापसी की लेकिन टाइब्रेकर में टिक नहीं सकी.

विश्व रैंकिंग में 182वें स्थान पर काबिज अंकिता को मैच में सिर्फ एक ब्रेक प्वाइंट मिला जो वह भुना नहीं सकी.

पुरूष क्वालीफायर में भारत के रामकुमार रामनाथन दूसरे दौर में पहुंच गए लेकिन प्रजनेश गुणेश्वरन हारकर बाहर हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details