नई दिल्ली : अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने सोमवार को एक बयान जारी करके कहा कि खन्ना को एटीएफ का आजीवन अध्यक्ष चुनने के साथ-साथ ही उन्हें वित्तीय समिति का चेयरमैन और एटीएफ फाउंडेशन का सह चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुई एटीएफ बोर्ड की बैठक
अनिल खन्ना बने एशियाई टेनिस महासंघ के आजीवन अध्यक्ष एटीएफ बोर्ड की सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक बैठक हुई, जिसमें खन्ना को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया.
उनके अलावा सीएस सुंदर राजू को एटीएफ का उपाध्यक्ष चुना गया. वहीं, अनिल धुपर को एटीएफ के संवैधानिक समिति का सदस्य नियुक्त किया गया. जबकि वी.के. बत्रा को एटीएफ के संविधान के सदस्य के रूप में चुना गया था.
जानिए कौन थे हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले कोबी ब्रायंट
अक्टूबर 2019 में, खन्ना ने एक महीने बाद भारत में होने वाले चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था.