नई दिल्ली : अनिल जैन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव है जो एआईटीए अध्यक्ष के पद पर प्रवीण महाजन की जगह लेंगे. मध्य प्रदेश टेनिस संघ (एमपीटीए) के सचिव रहे धूपर अब हिरण्यमय चटर्जी की जगह लेंगे.
उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सदस्य जैन के अहम पद पर काबिज होने से इस टेनिस महासंघ में भाजपा के पदाधिकारियों का चलन जारी है. राष्ट्रीय महासंघ में पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा और एसएम कृष्णा को इसका आजीवन अध्यक्ष और शत्रुघ्न सिन्हा को आजीवन उपाध्यक्ष बनाया गया था जिसे खेल मंत्रालय के निर्देश पर पद से हटा दिया गया था.
एआईटीए चार संयुक्त सचिवों का चुनाव भी करेगा. सूत्रों के अनुसार, उनमें से सुंदर अय्यर (महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ), प्रेम कुमार कर्रा (तमिलनाडु टेनिस संघ) और सुमन कपूर (हरियाणा लॉन टेनिस संघ) का चुना जाना लगभग तय हैं. ये तीनों अपने संबंधित राज्य टेनिस संघों के सचिव हैं.