दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डेल रे बीच टेनिस टूर्नामेंट से हटे एंडी मरे - डेल रे बीच टेनिस टूर्नामेंट

एंडी मरे ने कहा, "कोरोना दर में बढ़ोतरी के कारण मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले कम से कम खतरा उठाना चाहता हूं."

Andy Murray
Andy Murray

By

Published : Dec 31, 2020, 9:37 PM IST

लंदन: तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ब्रिटेन के एंडी मरे अगले सप्ताह से शुरू होने वाले डेल रे बीच टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं. मरे ने कहा है कि वह चोट के कारण नहीं बल्कि कोरोना के कारण इस टूर्नामेंट से हट रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 मरे को 2021 सीजन के पहले टूर्नामेंट-डेल रे बीच के लिए वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था. उन्होंने कहा, "कोरोना दर में बढ़ोतरी के कारण मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले कम से कम खतरा उठाना चाहता हूं."

एंडी मरे

मरे ने इसी साल अक्टूबर में जर्मनी के कोलोन में आयोजित किए गए टूर्नामेंट में से नाम वापस ले लिया था. तब से मरे कोर्ट पर नहीं उतरे थे. लेकिन इस महीने उन्होंने ब्रिट्स प्रीमियर लीग टेनिस टूर्नामेंट में डेन इवांस को सीधे सेटों में मात दे कर दो महीनों में अपनी पहली जीत हासिल की थी.

लिवरपूल के खिलाड़ी मैटिप चोट के कारण तीन सप्ताह के लिए टीम से बाहर

मरे को आठ फरवरी से मेलबर्न में शुरू होने जा रहे साल के पहले ग्रैंड-स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है. पांच बार के उपविजेता मरे को ऑस्ट्रेलियन ओपन-2019 के पहले राउंड में पांच सेटों तक चले मुकाबले में स्पेन के रोबरटो बटिस्टा अगुट से हार का सामना करना पड़ा था.

एंडी मरे

33 साल के मरे चोट के कारण मरे इस साल केवल सात आधिकारिक मैच ही खेल पाए थे.

ऑस्ट्रेलियन ओपन का आगाज 8 फरवरी से होगा और यह 21 फरवरी तक चलेगा. कोरोना के कारण हार्ड कोर्ट के इस इवेंट का आयोजन जनवरी की बजाय फरवरी में हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details