लंदन: तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ब्रिटेन के एंडी मरे अगले सप्ताह से शुरू होने वाले डेल रे बीच टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं. मरे ने कहा है कि वह चोट के कारण नहीं बल्कि कोरोना के कारण इस टूर्नामेंट से हट रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 मरे को 2021 सीजन के पहले टूर्नामेंट-डेल रे बीच के लिए वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था. उन्होंने कहा, "कोरोना दर में बढ़ोतरी के कारण मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले कम से कम खतरा उठाना चाहता हूं."
मरे ने इसी साल अक्टूबर में जर्मनी के कोलोन में आयोजित किए गए टूर्नामेंट में से नाम वापस ले लिया था. तब से मरे कोर्ट पर नहीं उतरे थे. लेकिन इस महीने उन्होंने ब्रिट्स प्रीमियर लीग टेनिस टूर्नामेंट में डेन इवांस को सीधे सेटों में मात दे कर दो महीनों में अपनी पहली जीत हासिल की थी.
लिवरपूल के खिलाड़ी मैटिप चोट के कारण तीन सप्ताह के लिए टीम से बाहर