लंदन : पूर्व नंबर वन खिलाड़ी और हाल में यूरोपियन ओपन जीतने वाले एंडी मरे अगले महीने होने वाले डेविस कप फाइनल्स में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेंगे.
ब्रिटिश टेनिस टीम के कप्तान लियोन स्मिथ ने इसकी जानकारी दी है. ब्रिटेन की टेनिस संस्था एलटीए ने बताया कि स्मिथ ने मैड्रिड में होने वाले डेविस कप फाइनल्स के लिए चार खिलाड़ियों की घोषणा की है जबकि पांचवें खिलाड़ी की घोषणा आगामी सप्ताह में की जाएगी.
डेविस कप में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेंगे एंडी मरे
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे अगले महीने होने वाले डेविस कप में ब्रिटेन की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.
ये भी पढे़- Swiss Indoors : रोजर फेडरर ने अपने 1500वें मैच में पीटर गोजोविक को हराया
32 साल के मरे ने रविवार को यूरोपियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खिताब जीता था जो दो वर्ष बाद उनका पहला एटीपी खिताब है.
तीन बार के ग्रैंडस्लेम चैंपियन कूल्हे की चोट के कारण पिछले दो वर्षों से संघर्ष कर रहे थे और विश्व रैंकिंग में 200 के पार पहुंच चुके हैं. नए प्रारूप से होने वाले डेविस कप फाइनल्स 18 से 24 नवंबर को होगा जिसमें ब्रिटेन नॉकआउट दौर में पहुंचने के लिए खेलेगा. उसके साथ ग्रुप ई में हॉलैंड और कजाखिस्तान हैं.