मेलबर्न :पांच बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनलिस्ट एंडी मरे ने शुक्रवार को 2021 के ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटते हुए कहा कि वो काम (टेनिस) करने के साथ क्वारेंटीन से डील नहीं कर सकेंगे. उन्होंने ने कहा कि कोरोनोवायरस महामारी के बीच इस क्वारेंटीन रह कर प्रतिस्पर्धा करना उनके लिए मुश्किल है.
ये भी पढ़े:ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए एंडी मरे
तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता एंडी मरे अभी कुछ ही हफ्ते पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. मेलबर्न के लिए एक चार्टर विमान में सवार होने से कुछ समय पहले ही उन्होंने COVID-19 के लिए टेस्ट करवाया था जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए थे.