पेरिस: तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता एंडी मरे ने एटीपी रैंकिंग में 116 पायदान की छलांग लगाकर 127वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने हाल में ही स्टेन वावरिंका को मात देकर यूरोपियन ओपन की ट्रॉफी जीती थी. करीब 31 माह में ये उनका पहला और करिअर का 46वां खिताब था.
कूल्हे की सर्जरी के बाद एंडी मरे ने ये उनका पहला खिताब था. सितंबर के अंत तक मरे की रैंकिंग 503 थी जिसमें उन्होंने तीन हफ्ते में 376 स्थान का सुधार किया है.