दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एंडी मरे ने लगाई लंबी छलांग, रैंकिंग में 127वें नंबर पर पहुंचे - एंडी मरे

एटीपी की ताजा रैंकिंग में एंडी मरे ने 116 पायदान की छलांग लगाई है. सितंबर के अंत तक मरे की रैंकिंग 503 थी.

Andy Murray

By

Published : Oct 22, 2019, 9:26 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 2:51 PM IST

पेरिस: तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता एंडी मरे ने एटीपी रैंकिंग में 116 पायदान की छलांग लगाकर 127वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने हाल में ही स्टेन वावरिंका को मात देकर यूरोपियन ओपन की ट्रॉफी जीती थी. करीब 31 माह में ये उनका पहला और करिअर का 46वां खिताब था.

एंडी मरे

कूल्हे की सर्जरी के बाद एंडी मरे ने ये उनका पहला खिताब था. सितंबर के अंत तक मरे की रैंकिंग 503 थी जिसमें उन्होंने तीन हफ्ते में 376 स्थान का सुधार किया है.

देखिए वीडियो

एटीपी की ताजा रैंकिंग में जोकोविच शीर्ष पर कायम हैं. वहीं राफेल नडाल दूसरे और रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर हैं. शीर्ष दस में सिर्फ एकमात्र बदलाव हुआ है. जापान के केई निशिकोरी एक स्थान ऊपर नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं.

एटीपी रैंकिंग

एटीपी रैंकिंग में टॉप 5 टेनिस खिलाड़ी

1. नोवाक जोकोविच- 9545 प्वांइट

2. राफेल नडाल - 9225 प्वांइट

3. रोजर फेडरर - 6950 प्वांइट

4. डेनियल मेदवेदेव - 5920 प्वांइट

5. डोमिनिक थिएम - 5085 प्वांइट

Last Updated : Oct 22, 2019, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details