एंटवर्प (बेल्जियम) : ब्रिटेन के पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी एंडी मरे ने यहां जारी यूरोपियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है. मरे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राउंड ऑफ-16 के मैच में उरुग्वे के पाब्लो कुएवास को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ल्ड नंबर-243 मरे और कुएवास के बीच यह मुकाबला कुल 84 मिनट तक चला.
यूरोपियन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे एंडी मरे - यूरोपियन ओपन
एंडी मरे और पाब्लो कुएवास के बीच खेले गए यूरोपियन ओपन के एक मुकाबले में मरे ने जीत दर्ज कर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है. मरे ने 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की.
ANDY MURRAY
यह भी पढ़ें- पूर्व विश्व चैंपियन ली जुई रुई ने लिया संन्यास, 2012 में जीता था ओलंपिक गोल्ड
दूसरे सेट में भी मरे का ही दबदबा देखने को मिला और उन्होंने आसानी से सेट जीतते हुए मुकाबला अपने नाम किया.