लंदन :ग्रेट ब्रिटेन के स्टार पुरुष टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे अमेरिका ओपन में एक अजीब अनुभव के लिए तैयार हैं. इस बार का अमेरिका ओपन कोविड-19 के कारण बिना दर्शकों के खेला जाएगा.
कोविड-19 के आने के बाद वह इस साल का पहला ग्रैंड स्लैम है जो आयोजित किया जा रहा है. मरे इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में जापान के योशिहोतो निशिओका के खिलाफ खेलेंगे. ये उनका ऑस्ट्रेलियन ओपन-2019 के बाद से पहले ग्रैंड स्लैम में पहला एकल मुकाबला होगा.