दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

US ओपन में अजीब अनुभव के लिए एंडी मरे हैं तैयार

एंडी मरे ने यूएस ओपन के बारे में कहा है कि इतने बड़े स्टेडियम में जाना और वहां स्टैंड में किसी को भी न देखना काफी अजीब होगा.

एंडी मरे
एंडी मरे

By

Published : Sep 1, 2020, 11:45 AM IST

लंदन :ग्रेट ब्रिटेन के स्टार पुरुष टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे अमेरिका ओपन में एक अजीब अनुभव के लिए तैयार हैं. इस बार का अमेरिका ओपन कोविड-19 के कारण बिना दर्शकों के खेला जाएगा.

एंडी मरे

कोविड-19 के आने के बाद वह इस साल का पहला ग्रैंड स्लैम है जो आयोजित किया जा रहा है. मरे इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में जापान के योशिहोतो निशिओका के खिलाफ खेलेंगे. ये उनका ऑस्ट्रेलियन ओपन-2019 के बाद से पहले ग्रैंड स्लैम में पहला एकल मुकाबला होगा.

मरे ने कहा, "खिलाड़ियों की मानसिकता काफी अलग होगी, लेकिन टेनिस का स्तर काफी मायने रखता है. मैं अपना पहला मैच आर्थर एशे पर खेलूंगा जहां मैंने अपने करियर में टेनिस का सबसे अच्छा माहौल देखा है."

एंडी मरे

उन्होंने कहा, "इतने बड़े स्टेडियम में जाना और वहां स्टैंड में किसी को भी न देखना काफी अजीब होगा. मुझे पता है कि यह होने वाला है इसलिए मैं अपने आप को मानसिक तौर पर तैयार कर रहा हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details