लंदन: ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे को ईस्टबोर्न एटीपी टूर्नामेंट के युगल वर्ग में हार का सामना करना पड़ा है.
टेनिस: एंडी मरे को डबल्स में मिली हार
एंडी मरे और उनके साथी मार्सेलो मेलो एटीपी टूर्नामेंट के युगल वर्ग में 6-2, 6-4 से सिबेस्टियन काबाल और रोबर्ट फाराह की जोड़ी से हार कर बाहर हो गए.
Andy murrey
टॉप सीड जूआन सिबेस्टियन काबाल और रोबर्ट फाराह ने टूर्नामेंट के पहले दौर के मैच में मरे और उनके साथी ब्राजील के मार्सेलो मेलो को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से पराजित किया.
ऐसा माना जा रहा है कि मरे साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में पुरुष युगल वर्ग में पियरे-ह्यूग्स हर्बर्ट के साथ जोड़ी बनाएंगे.