हैम्बर्ग : आंद्रेय रूबलेव ने निर्णायक सेट में 5-3 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए रविवार को यहां हैम्बर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में स्टीफानोस सितसिपास को हराया. रूस के खिलाड़ी ने 6-4, 3-6, 7-5 से जीत दर्ज की जब सितसिपास ने मैच प्वाइंट पर डबल फाल्ट किया.
रूबलेव ने सितसिपास को हराकर साल का तीसरा खिताब जीता - स्टीफानोस सितसिपास
आंद्रेय रूबलेव ने हैम्बर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में स्टीफानोस सितसिपास को हराकर खिताब अपने नाम किया.
ये सितसिपास का मैच का छठा डबल फाल्ट था. कतर और एडीलेड में भी खिताब जीत चुके रूबलेव दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के बाद इस साल टूर पर सबसे अधिक खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं. रूबलेव लगातार दूसरे साल हैम्बर्ग ओपन में फाइनल में खेल रहे थे. वो 2019 में निकोलोज बासिलाशविली से हार गए थे.
सिटसिपास का सामना सेमीफाइनल में क्ले कोर्ट के विशेषज्ञ चिली के क्रिस्टियन गारिन से हुआ था. सितसिपास ने शनिवार को 7-5, 3-6, 6-4 से सेमीफाइनल में क्रिस्टियन गारिन को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं आंद्रेय रूबलेव ने सेमीफाइनल में कैस्पर रड 6-4, 6-2 से हराया था.