लिंज :अमेरिकी किशोरी कोको गॉफ ने रविवार को अपर आस्ट्रिया लेडीज टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में येलेना ओस्टापेंको को हराकर अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता.
अमेरिका की कोको गॉफ ने जीता ऑस्ट्रिया ओपन का खिताब - wta tennis tournament news
ऑस्ट्रिया ओपन के फाइनल में येलेना ओस्टापेंको को हराकर अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीत लिया है.
chmapion
ये भी पढ़े- डेनिल मेदवेदेव ने जीता शंघाई मास्टर्स का खिताब
गॉफ ने दूसरा सेट आसानी से गंवा दिया लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की.
उन्होंने निर्णायक सेट में 5-0 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद उन्होंने अपनी दो सर्विस गंवायी लेकिन आखिर में जीत दर्ज करने में सफल रही.