दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अमेरिकी क्रिस्टियन हैरिसन ने डेलरे बीच में गेरिन को हराकर उलटफेर किया - क्रिस्टियन हैरिसन

हैरिसन अगले दौर में इटली के जियानलुका मेगर से भिड़ेंगे जिन्होंने छठे वरीय अमेरिका के सैम क्वेरी को 7-6, 6-1 से हराया.

Christian Harrison
Christian Harrison

By

Published : Jan 10, 2021, 10:13 AM IST

डेलरे बीच (अमेरिका): अमेरिकी क्वालीफायर क्रिस्टियन हैरिसन ने उलटफेर करते हुए डेलरे बीच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में शनिवार को चिली के शीर्ष वरीय क्रिस्टियन गेरिन को 7-6 से हराया.

दुनिया के 789वें नंबर के खिलाड़ी हैरिसन ने पहले सेट में 6-5 के स्कोर पर सर्विस करते हुए लगातार तीन सेट प्वाइंट गंवाए और फिर सर्विस भी गंवा दी. हैरिसन हालांकि टाईब्रेकर में वापसी करते हुए पहला सेट जीतने में सफल रहे.

हैरिसन दूसरे सेट में अंतिम चार गेम जीतकर टूर्नामेंट के इतिहास में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे कम रैंकिंग वाले खिलाड़ी बने.

IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच में ये खिलाड़ी ले सकता है टीम में रवींद्र जडेजा का स्थान

पहले दौर में बाई हासिल करने वाले गेरिन 2021 के अपने पहले मैच में करियर की सर्वश्रेष्ठ 18वीं विश्व रैंकिंग के साथ उतरे थे.

हैरिसन अगले दौर में इटली के जियानलुका मेगर से भिड़ेंगे जिन्होंने छठे वरीय अमेरिका के सैम क्वेरी को 7-6, 6-1 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details