दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जॉर्ज फ्लोयड की मौत के बाद बोली गॉफ, क्या अगला नंबर मेरा? - अश्वेत पुरुष की मौत

युवा महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की कोको गॉफ ने मिनीपोलिस में पुलिस हिरासत में एक अश्वेत पुरुष की मौत के बाद अपने देश में अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों की मौत के विरोध में हो रहे प्रदर्शन का समर्थन किया है.

Teenage tennis star Coco Gauff
Teenage tennis star Coco Gauff

By

Published : May 30, 2020, 5:39 PM IST

न्यूयॉर्क : जॉर्ज फ्लोयड नाम के 46 साल के एक अश्वेत शख्स की सोमवार को मौत हो गई थी. डेरेक चोविन नाम का श्वेत पुलिस अधिकारी जॉर्ज के गले पर अपने घुटनों के बैठा था और जॉर्ज बार-बार कह रहा था, "मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं."

देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे

डेरेक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर तीन डिग्री हत्या के आरोप लगाए गए हैं. इस घटना के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

गॉफ ने शुक्रवार को अपने ट्विटर पर अपना एक टिक-टॉक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा है कि, "मैं हमेशा इस प्लेटफॉर्म को विश्व को बेहतर बनाने के लिए उपयोग करूंगी." उन्होंने कहा, "इसलिए मैं अपनी आवाज को नस्लभेद के खिलाफ उठा रही हूं."

गॉफ ने पोस्ट किया वीडियो

गॉफ ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें जॉर्ज के अलावा कुछ और लोगों की फोटो भी दिखाई जाती है. इस वीडियो के अंत में लिखा आता है, "क्या मैं अगली हूं." गॉफ वीडियो में अपने हाथ उठाती हैं और इसी के बाद लिखा आता है, "मैं अपनी आवाज उठा रही हूं क्या आप उठाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details