नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने सुरक्षा समीक्षा के बाद पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के डेविस कप मुकाबले को स्थगित कर दिया था. भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप टेनिस मुकाबला 14-15 सितंबर को इस्लामाबाद में खेला जाना था.
ये उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय खिलाड़ी मुकाबले के लिए मेजबान द्वारा वादा की गई सुरक्षा की डिग्री के बारे में आश्वस्त नहीं हैं और कप्तान महेश भूपति के जरिए राष्ट्रीय महासंघ को अपनी चिंता व्यक्त की है.
आईटीएफ ने कहा था कि पाकिस्तान में मुकाबले होने के बारे में अंतिम निर्णय लेने से पहले 5 नवंबर को सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा होगी. ये भी माना जा रहा है कि भारतीय दल ने अब तक पाकिस्तान के वीजा के लिए आवेदन नहीं किया है.
विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप : मंजू रानी स्वर्णिम पंच से एक जीत दूर, आज होगा फाइनल
अधिकांश समय दुनिया भर में प्रतिस्पर्धा करने वाले खिलाड़ियों के लिए पासपोर्ट जमा करना भी संभव नहीं होता है, क्योंकि इस प्रक्रिया में कुछ दिन लगते हैं.