जेनेवा: जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने एक कड़े मुकाबले में निकोलस जैरी को मात देकर जेनेवा ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता.
ज्वेरेव ने तीन सेट तक चले मैच में चिली के खिलाड़ी को 6-3, 3-6, 7-6 (10-8) से पराजित किया. इसी सीजन ज्वेरेव की ये पहली ट्रॉफी है.
शनिवार को हुआ ये मुकाबला दो बार बारिश के कारण रोकना पड़ा. बारिश के खलल के बाद जर्मन खिलाड़ी ने मैच को दो घंटे और 37 मिनट में जीता.
ज्वेरेव ने पहले सेट में दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने जैरी को सेट नहीं होने दिया और जल्द ही बढ़त बना ली.
दूसरे सेट में चिली के खिलाड़ी ने दमदार वापसी की और 6-3 से जीत दर्ज करते हुए मुकाबले को 1-1 से बराबर कर दिया.
वर्ल्ड रैकिंग में 75वें पायदान पर मौजूद जैरी और ज्वेरेव के बीच तीसरे और निर्णायक सेट में दमदार टक्कर हुई. मुकाबला टाई-ब्रेकर में गया जहां ज्वेरेव ने दो मैच प्वाइंट बचाते हुए जीत दर्ज की.