दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Mexican Open: एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने स्टेफानोस सितसिपास को हराकर जीता खिताब - Mexican Open news

पिछले साल यूएस ओपन के उपविजेता रहे ज्वेरेव को 2019 एटीपी 500 टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के निक किíगयोस से लगातार सेटों में हार का सामना करना पड़ा था.

alexander zverev
alexander zverev

By

Published : Mar 21, 2021, 8:04 PM IST

एकापुल्को (मेक्सिको) :जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने टॉप सीड ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को फाइनल में हराकर मेक्सिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. ज्वेरेव ने दो घंटे 17 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में सितसिपास को लगातार सेटों में 6-4, 7-6 (7-3) से हराकर 14वां एटीपी खिताब जीता.

पिछले साल यूएस ओपन के उपविजेता रहे ज्वेरेव को 2019 एटीपी 500 टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के निक किíगयोस से लगातार सेटों में हार का सामना करना पड़ा था.

देखिए वीडियो

डीपीए न्यूज के अनुसार, ज्वेरेव ने कहा, "पहले सेट में मेरी शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैं सोच रहा था कि मैं बेहतर नहीं खेल पा रहा हूं. मुझे अपने रास्ते की तलाश के लिए लड़ना था और मैं पहला सेट जीतने में कामयाब रहा."

यह भी पढ़ें- टेनिस में राष्ट्रीय चैम्पियन बने रश्मिका और काधे

उन्होंने कहा, "दूसरे सेट में जब मुझे मौका मिला तो मैंने बढ़त हासिल करने की कोशिश की. आमतौर पर शीर्ष खिलाड़ी आपको दूसरा मौका नहीं देते हैं. मुझे लगता है कि मैंने टाई ब्रेक में अच्छा प्रदर्शन किया और मैं इससे खुश हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details