दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोलोन इंडोर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे एलेक्जेंडर ज्वेरेव - एलेक्जेंडर ज्वेरेव in कोलोन

कोलोन इंडोर टेनिस टूर्नामेंट में एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने फर्नांडो वर्डास्को को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की.

Alexander Zverev
Alexander Zverev

By

Published : Oct 16, 2020, 10:31 AM IST

कोलोन: शीर्ष वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने फर्नांडो वर्डास्को को हराकर कोलोन इंडोर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. जर्मनी के इस खिलाड़ी ने सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से जीत दर्ज की.

क्वार्टर फाइनल में उनका सामना लयोड हैरिस से होगा. उनके पास साल का पहला खिताब और जर्मनी में तीसरा खिताब जीतने का मौका है.

एलेक्जेंडर ज्वेरेव

दूसरी ओर, एंडी मर्रे का खराब प्रदर्शन कोलोन इंडोर टेनिस टूर्नामेंट में भी जारी रहा जहां उन्हें पहले दौर में ही फर्नांडो वर्डास्को से हार का सामना करना पड़ा. वर्डास्को ने मर्रे की खराब सर्विस का फायदा उठाकर 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की.

एंडी मर्रे

मर्रे इससे पहले यूएस ओपन के दूसरे दौर में जबकि फ्रेंच ओपन के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए थे. उन्होंने इन दोनों ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश किया था.

एंडी मर्रे

कोलोन में भी वह पहली बाधा पार करने में नाकाम रहे. यह उनकी इंडोर हार्डकोर्ट में 2015 के बाद पहली हार है. वर्डास्को अगले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव से भिड़ने वाले थे. जर्मनी के इस खिलाड़ी को पहले दोर में बाई मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details