न्यूयॉर्क:जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाते हुए एक संर्घषपूर्ण मुकाबले को जीता. ज्वेरेव के सामने सेमीफाइनल में 29 वर्षीय स्पैनार्ड, पाब्लो काररेनो बुस्टा की चुनौती थी. जो मैच के 2 सेटों तक उनपर हावी रहे. ज्वेरेव को 3-6, 2-6 से हराकर बुस्टा को बस एक सेट जीतकर फाइनल में पहुचना था लेकिन ज्वेरेव ने वहां यूएस ओपन के सबसे बड़े कमबैक परफॉर्मेंस में से एक देकर फाइनल में जगह बनाई.
तीसरे सेट में बुस्ट के शानदार अटैक का बखुबी सामना करते हुए ज्वेरेव ने 6-3 से सेट जीता और मैच में अपने बने रहने की मुहर लगाई फिर लगातार खुद पर विश्वास करते हुए अटैक किया और आखिर के 3 सेट जीतकर मैच अपने नाम किया.
2 सेटों से पीछे चल रहे ज्वेरेव फाइनल में पहुचने को लेकर फेवरेट माने जा रहे थे ने लेकिन विश्व नंबर 27 और 20वीं वरीयता प्राप्त बुस्टा के गेम ने उनका कड़ा प्रतिस्पर्धी साबित किया.