हैमबर्ग: जर्मन ओपन के सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन निकोलोज बेसिलशविल ने ज्वेरेव को तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 6-4, 4-6, 7-6 (5) से शिकस्त दी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चौथी सीड जॉर्जिया के निकोलोज फाइनल में रूस के आंद्रे रुबेलेव का समाना करेंगे जिन्होंने अंतिम-4 के मुकाबले में स्पेनिश खिलाड़ी पाब्लो कारेनो बुस्ता को 4-6, 7-5, 6-1 से हराया.
निकोलोज ने मैच की दमदार शुरुआत की और बेहतरीन ग्राउंडस्ट्रोक्स के दम पर पहले सेट को आसानी से अपने नाम किया.