बर्लिन:शीर्ष वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेवऔर दूसरी वरीयता प्राप्त राबर्टो बाटिस्टा अगुस्ट ने संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके कोलोन इंडोर टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
ज्वेरेव ने दक्षिण अफ्रीका के लॉयड हैरिस को 3 सेट में 6-4, 3-6, 6-0 से हराया. विश्व में 7वीं रैंकिंग के ज्वेरेव का सामना अब स्पेन के अलेक्जेंडर डेविडोविच फोकिना से होगा जिन्होंने डेनिस नोवाक को 6-3, 2-6, 6-3 से पराजित किया.
बाटिस्टा अगुस्ट एक अन्य सेमीफाइनल में कनाडा के फेलिक्स आगुर अलिसामी से भिड़ेंगे. बाटिस्टा ने ढाई घंटे तक चले मैच में हूबर्ट हरकाज को 7-6 (4), 5-7, 6-0 से शिकस्त दी. आगुर अलीसामी को हालांकि राडु अलबोट पर 6-3, 6-0 से जीत के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ा.
इससे पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने फर्नांडो वर्डास्को को हराकर कोलोन इंडोर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी. जर्मनी के इस खिलाड़ी ने सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से जीत दर्ज की. क्वार्टर फाइनल में उनका सामना लयोड हैरिस से होगा. उनके पास साल का पहला खिताब और जर्मनी में तीसरा खिताब जीतने का मौका है.
दूसरी ओर, एंडी मर्रे का खराब प्रदर्शन कोलोन इंडोर टेनिस टूर्नामेंट में भी जारी रहा जहां उन्हें पहले दौर में ही फर्नांडो वर्डास्को से हार का सामना करना पड़ा. वर्डास्को ने मर्रे की खराब सर्विस का फायदा उठाकर 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की.