दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन : एलेक्जेंडर ज्वेरेव और डोमिनिक थीम ने तीसरे दौर में बनाई जगह - तीसरे दौर

ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में एलेक्जेंडर ज्वेरेव, डोमिनिक थीम और एंजेलिके केर्बर ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.

Alexander Zverev
Alexander Zverev

By

Published : Jan 23, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 3:27 AM IST

मेलबर्न:जर्मनी के युवा टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने गुरुवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है. महिला एकल वर्ग में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जर्मनी की एंजेलिके केर्बर भी दूसरे दौर की बाधा पार करने में सफल रही हैं.

ज्वेरेव ने दूसरे दौर के मुकाबले में बुल्गारिया के इगोर गेरासिमोव को 7-6 (7-5), 6-4, 7-5 से हराया. ये मैच दो घंटे 19 मिनट तक चला.

नंबर 7 अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के राहत प्रयास के लिए अपनी पुरस्कार राशि का 'हर एक सेंट' देने का वादा किया है, अगर वो इस साल ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला बड़ा खिताब जीत जाते हैं.

एलेक्जेंडर ज्वेरेव

देर रात हुए बारिश ने धूल भरी आंधी के साथ मेलबोर्न के मौसम और खराब कर दिया है. उत्तर-पश्चिम से आई इस अजीब आंधी ने रात भर में शहर पर एक लाल रंग की लहर छोड़ी और यारा नदी को भूरे रंग का कर दिया है, जिससे टूर्नामेंट के लिए और मुश्किलें खड़ी हो रही है.

पहले चार दिनों में से तीन पर बारिश ने खिलाड़ियों और आयोजकों के लिए परेशानी पैदा की, एक हफ्ते से भी कम समय बाद बुशफायर के धुएं से मेलबोर्न में हवा की गुणवत्ता दुनिया में सबसे खराब स्थान पर है।

देखिए वीडियो

बुशफायर के धुएं से मेलबोर्न में हवा की गुणवत्ता दुनिया में सबसे खराब होने के कुछ दिनों के बाद हो रहे इस टूर्नामेंट के पहले तीन दिनों में हुए बारिश ने खिलाड़ियों और आयोजकों के लिए काफी परेशानी पैदा की है.

थीम ने ऑस्टेलिया के एलेक्स बोल्ट को कड़े मुकाबले में मात दी. ये मैच पांच सेटों तक गया जहां थीम 6-2, 5-7, 6-7 (5-7), 6-1, 6-2 से जीत मिली. थीम ने इस जीत के लिए तीन घंटे 22 मिनट तक पसीना बहाया.

डोमिनिक थीम

केर्बर ने भी ऑस्ट्रेलिया की प्रिस्किला होन को मात दी. केर्बर ने ये मैच 6-3, 6-2 से जीता. केर्बर ने ये मैच एक घंटे 12 मिनट में अपने नाम किया.

Last Updated : Feb 18, 2020, 3:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details