मेलबर्न:जर्मनी के युवा टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने गुरुवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है. महिला एकल वर्ग में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जर्मनी की एंजेलिके केर्बर भी दूसरे दौर की बाधा पार करने में सफल रही हैं.
ज्वेरेव ने दूसरे दौर के मुकाबले में बुल्गारिया के इगोर गेरासिमोव को 7-6 (7-5), 6-4, 7-5 से हराया. ये मैच दो घंटे 19 मिनट तक चला.
नंबर 7 अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के राहत प्रयास के लिए अपनी पुरस्कार राशि का 'हर एक सेंट' देने का वादा किया है, अगर वो इस साल ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला बड़ा खिताब जीत जाते हैं.
देर रात हुए बारिश ने धूल भरी आंधी के साथ मेलबोर्न के मौसम और खराब कर दिया है. उत्तर-पश्चिम से आई इस अजीब आंधी ने रात भर में शहर पर एक लाल रंग की लहर छोड़ी और यारा नदी को भूरे रंग का कर दिया है, जिससे टूर्नामेंट के लिए और मुश्किलें खड़ी हो रही है.