दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अटलांटा ओपन: 20 साल के डी मिनाउर ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास - Atlanta open

अमेरिका में हो रहे अटलांटा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनाउर ने रिले ओपेल्का को हरा दिया.

ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनाउर

By

Published : Jul 28, 2019, 2:48 PM IST

वॉशिंगटन: तीसरी सीड ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनाउर ने अमेरिका के रिले ओपेल्का को मात देकर अटलांटा ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने एक बेहद कड़े मुकाबले में ओपेल्का को 7-6 (4), 6-7 (5), 6-3 से मात दी.

20 वर्षीय डी मिनाउर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनाउर

इस सीजन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने हार्ड कोर्ट पर 14 मैच जीते हैं और चार में उसे हार झेलनी पड़ी है.

शनिवार को हुए मैच के बाद डी मिनाउर ने कहा,"चोट से जूझते हुए मैं जहां तक पहुंचा हूं उस पर मुझे गर्व है. मुझे महसूस हो रहा है कि मैं बेहतरीन टेनिस खेल रहा हूं. मैं जानता हूं कि जल्द ही मुझे अच्छे नतीजे मिलेंगे."

अमेरिका के रिले ओपेल्का

मुकाबले में पहले दो सेटों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. दोनों सेट टाई-ब्रेकर तक गए.

पहले टाई-ब्रेकर में डी मिनाउर ने 7-4 से जीत दर्ज की जबकि दूसरे में उन्हें 5-7 से हार झेलनी पड़ी. तीसरे सेट को जीतते हुए उन्होंने मैच अपने नाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details