दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोलां गैरों जूनियर वाइल्ड कार्ड टूर्नामेंट की सूची हुई जारी - रोलां गैरों जूनियर चैम्पियनशिप

अखिल भारतीय टेनिस संघ ने 29 अप्रैल से एक मई तक डीएलटीए परिसर में होने वाली रोलां गैरों जूनियर वाइल्ड कार्ड टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की सूची की बुधवार को घोषणा कर दी.

Roland Garrons

By

Published : Apr 17, 2019, 7:18 PM IST

हैदराबाद: इस टूर्नामेंट के लिए आठ लड़कों और आठ लड़कियों के नामों की सूची जारी की गई. लगातार पांचवें साल इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. चार बार की रौलां गैरों विजेता बेल्जियम की जस्टिन हेनिन भी टूर्नामेंट में मौजूद रहेंगी, जो प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करेंगी.

भारतीय जूनियर टेनिस टीम

इस दौरान खिलाड़ियों के पास सात बार की ग्रैंड स्लेम चैम्पियन और ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता हेनिन के साथ बातचीत करने का भी मौका होगा. टूर्नामेंट के विजेता पेरिस में होने वाली मुख्य प्रतियोगिता में जगह बनाएंगे, जिसमें चीन और ब्राजील के विजेता भी हिस्सा लेंगे.

लड़कों और लड़कियों के वर्ग में पेरिस में होने वाले वाइल्ड कार्ड टूर्नामेंट के विजेता रोलां गैरों जूनियर चैम्पियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड हासिल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details