दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक में जगह बनाने के लिए शीर्ष 80 में जगह बनाना चाहूंगा: सुमित नागल

सुमित नागल ने कहा, पहले मैं शीर्ष 100 में जगह बनाना चाहूंगा और फिर शीर्ष 80 में जगह बनाना चाहूंगा ताकि ओलंपिक में जगह बना सकूं.

Sumit Nagal
Sumit Nagal

By

Published : Dec 20, 2019, 11:06 PM IST

चेन्नई: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने शुक्रवार को कहा कि वे एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाने का लक्ष्य बनाए हैं और इसके बाद वे ओलंपिक स्थान हासिल करने की मुहिम में शीर्ष 80 में पहुंचना चाहेंगे.

उन्होंने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा, 'जैसा कि मैंने कहा कि पहले मैं शीर्ष 100 में जगह बनाना चाहूंगा और फिर शीर्ष 80 में जगह बनाना चाहूंगा ताकि ओलंपिक में जगह बना सकूं.'

सुमित नागल

नागल इस समय एटीपी रैंकिंग में 130वें स्थान पर हैं और वे 2020 सत्र के लिए आईआईटी-मद्रास परिसर में एस्पायर फाउंडेशन सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे हैं.

नागल का ये सत्र काफी अच्छा रहा था जिसमें उन्होंने अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रा के लिए क्वालीफाई किया और फिर महान खिलाड़ी रोजर फेडरर के खिलाफ एक सेट भी जीता.

ये पूछने पर कि न्यूयार्क में मैच के बाद फेडरर ने उन्हें क्या कहा तो उन्होंने कहा, 'उस दिन उन्होंने कुछ ज्यादा नहीं कहा. उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं. मैंने सुना कि उन्होंने मीडिया में मेरे बारे में अच्छी बातें कीं.'

रोजर फेडरर के साथ सुमित नागल

वे 2018 के अंत में 340वीं रैंकिंग पर थे लेकिन साल में अच्छे प्रदर्शन के बाद वे 130 पर पहुंचने में सफल रहे.

उन्होंने कहा, 'इस सत्र में मेरे लिए सबसे बड़ी चीज चोटों से मुक्त रहना था. पिछले चार पांच वर्षों में हर साल मैं सात से आठ महीने खेलता था. पिछले पांच वर्षों में ये पहली बार था कि मैंने चोटिल हुए बिना पूरा सत्र खेला. बस गर्मियों में टखने में खिंचाव आया था, वर्ना मेरा शरीर ठीक रहा. अब कोई चोट नहीं है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details