मेलबर्न :विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने शुक्रवार को अपने तीसरे दौर का मुकाबले जीतकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया।
दो बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन और दूसरी सीड हालेप ने रूस की वेरोनिका क़ुदरमेतोवा को एक घंटे 18 मिनट में 6-1, 6-3 से शिकस्त देकर लगातार चौथे वर्ष चौथे दौर में जगह बना ली. हालेप ने दोनों सेट में विपक्षी खिलाड़ी की तीन-तीन बार सर्विस तोड़ी. हालांकि उन्होंने दो बार अपनी सर्विस भी गंवाई.
मैच जीतने के बाद हालेप ने कहा, "मैंने पिछले मैच के मुकाबले इस मैच में ज्यादा अच्छा खेल दिखाया. मैं अपने आज के प्रदर्शन से बेहद खुश हूं."
इससे पहले 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में शुक्रवार को 19 साल की अनास्तासिया पोटापोवा को 7-6, 6-2 से हराकर चौथे दौर में अपनी जगह पक्की की.
इसके अलावा जापान की नाओमी ओसाका भी महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में पहुंच गई है. विश्व रैंकिग में तीसरे नंबर की खिलाड़ी ओसाका ने ट्यूनीशिया की ओनस जाबेयुर को एक घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-2 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया. ओसाका का चौथे दौर में स्पेन की गार्बिन मुगुरूजा से मुकाबला होगा.