दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रतिदिन 30,000 दर्शकों को मिलेगी एंट्री

विक्टोरिया की खेल मंत्री मार्टिन पाकुला ने कहा है कि अगले 14 दिनों में कुल 390,000 दर्शक मेलबर्न पार्क में मैच के लिए होंगे. उन्होंने यह संख्या पिछले तीन साल के मुकाबले 50 प्रतिशत है.

ऑस्ट्रेलियन ओपन
ऑस्ट्रेलियन ओपन

By

Published : Jan 30, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 7:44 PM IST

देखिए वीडियो

मेलबर्न: सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के प्रतिदिन करीब 30,000 दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत आठ फरवरी से होने जा रही है और यह 21 फरवरी तक चलेगी.

विक्टोरिया की खेल मंत्री मार्टिन पाकुला ने इसकी जानकारी दी. टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल और बाकी के मैचों के लिए हालांकि केवल 25,000 दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की इजाजत होगी.

पाकुला ने कहा, "अगले 14 दिनों में कुल 390,000 दर्शक मेलबर्न पार्क में मैच के लिए होंगे. उन्होंने यह संख्या पिछले तीन साल के मुकाबले 50 प्रतिशत है. रॉड लेवर एरिना में अविश्वसनीय माहौल होगा और यह उससे अलग नहीं होगा, जोकि हमने पिछले वर्षों के टूर्नामेंटों में देखा है. यह एक ही नहीं होगा."

मैंने क्वारंटीन के पहले चार, पांच महीने में टेनिस रैकेट को नहीं छुआ: निक किर्गियोस

ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने के लिए टेनिस खिलाड़ी मेलबर्न और एडिलेड में मौजूद हैं, उन्होंने 14 दिन का पृथकवास पूरा कर लिया है.

Last Updated : Jan 30, 2021, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details