दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोर्ट पर वापसी के लिए बेताब हैं सेरेना, कहा- यही काम मैं सबसे अच्छी तरह से कर सकती हूं - वास्तविक टेनिस

अमेरिका की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लंबे विश्राम के बाद वो 'वास्तविक टेनिस' खेलने के लिए तैयार हैं.

23-time Grand Slam champion Serena Williams
23-time Grand Slam champion Serena Williams

By

Published : May 13, 2020, 12:41 PM IST

लास एंजिलिस : 23 बार ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी सेरेना ने अपनी बड़ी बहन वीनस के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान कहा है कि मैं वास्तव में कोर्ट पर लौटने के लिए बेताब हूं.

मुझे खेलना बहुत पसंद है

उन्होंने कहा, ''यही काम मैं सबसे अच्छी तरह से कर सकती हूं. मुझे खेलना बहुत पसंद है.'' कोविड-19 महामारी के कारण जुलाई के मध्य तक टेनिस की वापसी संभव नहीं है. फ्रेंच ओपन अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया है जबकि विंबलडन को द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पहली बार रद किया गया है.

सेरेना ने लॉकडाउन के कारण मिले लंबे विश्राम के बारे में कहा, ''मुझे ऐसा लगता है कि मेरे शरीर को इसकी जरूरत थी हालांकि मैं ऐसा नहीं चाहती थी.''

अब मैं ज्यादा सहज महसूस कर रही हूं

अमेरिका की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2017 के रूप में अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ''और अब मैं पहले की तुलना में बेहतर महसूस कर रही हूं. अब मैं ज्यादा सहज महसूस कर रही हूं. अब मैं बाहर निकलकर वास्तविक टेनिस खेल सकती हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details