मेलबर्न: गत महिला एकल चैंपियन नाओमी ओसाका ने टूर्नामेंट के तीसरे दिन साइसाई झेंग को 6-2, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है. पहले सेट में नाओमी ने तेजी से पोइंट्स लेते हुए 6-2 से जीत हासिल की जिसके बाद अगले ही सेट में वो 2-1 से पीछे चल रही थी, इस मौके पर ओसाका ने एक और गलती कर झेंग को एडवांटेज पोइंट आसानी से दे दिया जिसका गुस्सा नाओमी ने कोर्ट पर रैकेट फेक कर निकाला.
दरअसल नाओमी दूसरे सेट को आसानी से जीतना चाहती थी लेकिन वो अपनी ही गलतियों की वजह से पिछड़ रही थी जिसके बाद उनको गुस्सा आया और उन्होंने कोर्ट पर रैकेट फेक कर उसको तोड़ने की कोशिश की.
ओसाका नंबर 1 रैंकिंग में वापस आ सकती है, जिसके बारे में उनसे मैच के बाद पूछा गया था जिसपर नाओमी ने बयान देते हुए कहा कि वो अभी ऑस्ट्रेलियन ओपन पर ही फोक्स कर रही हैं.