दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUSTRALIAN OPEN 2019: कोर्ट पर रैकेट तोड़ने के बाद तीसरे दौर में पहुंची नाओमी ओसाका - NAOMI OSAKA NEWS

नाओमी ओसाका ने किया तीसरे दौर में प्रवेश इसके अलावा एश्लेग बार्टी भी तीसरे राउंड में पहुंची.

Naomi Osaka
Naomi Osaka

By

Published : Jan 22, 2020, 9:53 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 11:11 PM IST

मेलबर्न: गत महिला एकल चैंपियन नाओमी ओसाका ने टूर्नामेंट के तीसरे दिन साइसाई झेंग को 6-2, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है. पहले सेट में नाओमी ने तेजी से पोइंट्स लेते हुए 6-2 से जीत हासिल की जिसके बाद अगले ही सेट में वो 2-1 से पीछे चल रही थी, इस मौके पर ओसाका ने एक और गलती कर झेंग को एडवांटेज पोइंट आसानी से दे दिया जिसका गुस्सा नाओमी ने कोर्ट पर रैकेट फेक कर निकाला.

देखिए वीडियो

दरअसल नाओमी दूसरे सेट को आसानी से जीतना चाहती थी लेकिन वो अपनी ही गलतियों की वजह से पिछड़ रही थी जिसके बाद उनको गुस्सा आया और उन्होंने कोर्ट पर रैकेट फेक कर उसको तोड़ने की कोशिश की.

नाओमी ओसाका के मैच की स्कोर लाइन

ओसाका नंबर 1 रैंकिंग में वापस आ सकती है, जिसके बारे में उनसे मैच के बाद पूछा गया था जिसपर नाओमी ने बयान देते हुए कहा कि वो अभी ऑस्ट्रेलियन ओपन पर ही फोक्स कर रही हैं.

बता दें कि ओसाका का सामना अब कोको गॉफ और सोराना क्रिस्टा के बीच चल रहे मैच की विजयता से होगा.

नाओमी ओसाका

बार्टी ने भी किया तीसरे दौर में प्रवेश

दूसरी ओर फ्रेंच ओपन 2019 की सनसनी और विजयता एश्लेग बार्टी ने भी तीसरे दौर में जगह बना ली है. बता दें कि बार्टी ने स्लोवेनिया की पोलोना को 6-1, 6-4 से हराकर तीसरे राउंड में जगह बना ली है. इश मुकाबलें में बार्टी पोलोना पर पूरी तरह स,े हावी दिखी जहां पहले ह राउंड में 6-1 से आगे निकलने के बाद दूसरे राउंड में पोलोना ने वापसी की कोशिश की लेकिन वो ज्यादा देर टिक न सकी.

इसके अलावा अगर तीसरे राउंड में पहुंची बाकी के खिलाड़ियों की बात की जाए तो उसमें क्वितोवा और झेंग का नाम शामिल है वहीं दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का दूसरे दौर का मुकाबला आज रॉड लीवर मैदान में खेला जाएगा.

Last Updated : Feb 17, 2020, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details