दुबई:न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शमी को निशाना बनाने वाले ऑनलाइन ट्रोलर्स को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा धर्म के आधार पर किसी को निशाना बनाना निंदनीय है.
एक पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारने के बाद मोहम्मद शमी को निशाना बनाया गया इसपर वो क्या कहना चाहते हैं.
इसपर विराट ने कहा, "ये अच्छी बात है कि हम (टीम इंडिया) असली मैदान पर खेलते हैं न कि कुछ औंछे लोगों की तरह सोशल मीडिया पर. ये काफी परेशान करने वाली बात है कि आज कल के समय में एक इंसान इस हद तक गिर सकता है कि किसी को उसके धर्म को लेकर निशाना बनाए. सोशल मीडिया पर लोगों का मजाक उड़ाना उनकी बेइज्जती करना ये सब निंदनीय है."
उन्होंने आगे कहा, "लोग ये नहीं समझते कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना क्या होता है हम लोगों के आगे-पीछे उन्हें ये समझाने के लिए नहीं घूम सकते."
विराट कोहली ने कहा, "अगर लोगों को लगता है कि भारतीय टीम नहीं हार सकती तो हम उन्हें ये नहीं समझा सकते. हमे पता है कि हम एक टीम हैं और हमे कैसे एक दूसरे का साथ देना है कैसे एक दूसरे का सहारा बनना है. हम ये स्पोर्ट खल रहे हैं इसलिए हमे पता है कि ये किस तरफ जाता है और इसकी सफाई हम नहीं दे सकते."