दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुनोज बढ़त पर, वुड्स का निराशाजनक प्रदर्शन

कोलंबिया के मुनोज ने पूरे दौर में उतार चढ़ाव वाला प्रदर्शन किया. उन्होंने दो ईगल किए और 8 बर्डी भी बनाई. इस बीच उन्होंने एक डबल बोगी और 3 बोगी भी की. मुनोज ने एक शॉट की बढ़त बना रखी है.

Zozo Championship: Sebastian Munoz holes out for eagle twice, shoots 64, says, 'It's just one of those days'
Zozo Championship: Sebastian Munoz holes out for eagle twice, shoots 64, says, 'It's just one of those days'

By

Published : Oct 23, 2020, 1:22 PM IST

लंदन: सेबेस्टियन मुनोज ने दो ईगल की मदद से आठ अंडर 64 का कार्ड खेलकर शेरवुड में चल रही जोजो गोल्फ चैंपियनशिप के पहले दौर में बढ़त बनायी लेकिन दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने निराशाजनक प्रदर्शन किया.

कोलंबिया के मुनोज ने पूरे दौर में उतार चढ़ाव वाला प्रदर्शन किया. उन्होंने दो ईगल किए और 8 बर्डी भी बनाई. इस बीच उन्होंने एक डबल बोगी और 3 बोगी भी की. मुनोज ने एक शॉट की बढ़त बना रखी है.

देखिए वीडियो

दूसरी तरफ वुड्स के लिए दिन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 4 ओवर 76 का कार्ड खेला जो उनका शेरवुड पर अब तक का सबसे खराब स्कोर है.

इससे वो मुनोज से 12 शॉट पीछे हो गए हैं. वुड्स इतने निराश थे कि उन्होंने बाद में बात करने से भी इनकार कर दिया.

बता दें कि दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी टाइगर वुड्स की मेजबानी में होने वाले हीरो विश्व चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट को कोविड-19 के देखते हुए जारी यात्रा पाबंदियों के कारण रद कर दिया गया है.

इस 18 खिलाड़ियों की प्रतियोगिता का आयोजन बहामास के अल्बानी में तीन से छह दिसंबर तक होना था.

फाउंडेशन ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, "कोविड-19 के कारण मौजूदा वैश्विक पाबंदियों और अन्य गतिविधियों को देखते हुए 2020 हीरो विश्व चैलेंज इस साल नहीं खेला जाएगा."

इसमें कहा गया, "टूर्नामेंट से जुड़े लोगों और अल्बानी समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details