दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बुरकीना फासो के जांगो ने तोड़ा वर्ल्ड इंडोर ट्रिपल जम्प रिकॉर्ड - जांगो news

वर्ल्ड एथलेटिक्स के मुताबिक 18.07 मीटर दूरी के साथ जांगो अब इंडोर इवेंट्स में 18 मीटर की दूरी नापने वाले पहले एथलीट बन गए हैं.

Zango
Zango

By

Published : Jan 17, 2021, 11:42 AM IST

पेरिस : बुरकीना फासो के एथलीट ह्यूज जांगो ने यहां आयोजित एक इवेंट के दौरान इंडोर ट्रिपल जम्प स्पर्धा में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता जांगो के कोच टेडी टैमघो ने 2011 में जो रिकॉर्ड बनाया था, उसे उन्होंने 15 सेमी के अंतर से तोड़ दिया.

जांगो

वर्ल्ड एथलेटिक्स के मुताबिक 18.07 मीटर दूरी के साथ जांगो अब इंडोर इवेंट्स में 18 मीटर की दूरी नापने वाले पहले एथलीट बन गए हैं.

इसके साथ जांगो कोई विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाले बुरकीना फासो को पहले एथलीट बन गए हैं. साथ ही वह पुरुषों की जम्प इवेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले पहले अफ्रीकी एथलीट भी बन गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details