दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Zagreb Open : नर सिंह यादव करेंगे भारतीय दल का नेतृत्व - Brij Bhushan Sharan Singh

आज से शुरू हो रहे जग्रेब ओपन (Zagreb Open) के लिए भारतीय पहलवानों का दल क्रोएशिया पहुंच गया है. बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया सहित आठ पहलवानों ने टूर्नामेंट खेलने से मनाकर दिया था. जिसके बाद आठ नए पहलवानों को दल में शामिल किया गया.

Zagreb Open Narsingh Yadav to lead depleted Indian squad
Zagreb Open

By

Published : Feb 1, 2023, 11:03 AM IST

Updated : Feb 1, 2023, 11:23 AM IST

नई दिल्ली : जग्रेब ओपन के लिए यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने 29 पहलवानों को खेलने की मंजूरी दे दी है. 12 ग्रीको रोमन पहलवान, 7 महिला फ्रीस्टाइल पहलवान और 10 पुरुष पहलवान फ्रीस्टाइल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. महिला पहलवान विनेश फोगट, विश्व चैंपियनशिप में मेडल विजेता दीपक पुनिया, अंशु मलिक, बजरंग की पत्नी संगीता फोगट और सरिता मोर और सुजीत के टूर्नामेंट के हटने के बाद नए पहलवानों को मौका दिया गया है. अमन पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में टोक्यो सिल्वर मेडल विजेता रवि दहिया की जगह लेंगे. महिलाओं के 53 किग्रा में विनेश फोगट की जगह सुषमा शौकीन कुश्ती लड़ेंगी.

जग्रेब ओपन रैंकिंग के लिए भारतीय टीम
पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवान के दल में अमन (57 किग्रा), पंकज मलिक (61 किग्रा), सुजीत (65 किग्रा), विशाल कालीरमण (70 किग्रा), सागर जागलान और नर सिंह यादव (74 किग्रा), विक्की (86 किग्रा), पृथ्वीराज पाटिल (92 किग्रा), साहिल सहरावत (97 किग्रा), दिनेश धनखड़ (125 किग्रा) के नाम शामिल हैं. वहीं, महिला फ्रीस्टाइल में शिवानी पवार (50 किग्रा), सुषमा शौकीन (53 किग्रा), सीतो (57 किग्रा), भतेरी (65 किग्रा), राधिका (68 किग्रा), रीतिका (72 किग्रा), किरण (76 किग्रा) अपना दम दिखाएंगी.

ग्रीको रोमन
ग्रीको रोमन में भारत के 12 पहलवान चुनौती पेश करेंगे. इन पहलवानों मेंमंजीत (55 किग्रा), ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), सागर (63 किग्रा), करनजीत सिंह और आशु (67 किग्रा), अंकित गुलिया (72 किग्रा), साजन (77 किग्रा), रोहित दहिया (82 किग्रा), सुनील कुमार और सुशांत (87 किग्रा), नरिंदर चीमा (97 किग्रा) और नवीन (130 किग्रा) के नाम शामिल हैं.

इसे भाी पढ़ें- IND vs NZ : कैसा रहा है नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच विनिंग स्कोर, पिच क्यूरेटर ने बताई ये बड़ी बात

नर सिंह ने किया था बृजभूषण का बचाव
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर पहलवान विनेश फोगाट ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इन आरोपों के बाद पहलवान नर सिंह यादव (Nar Singh Yadav) उनके बचाव में आए थे. नर सिंह ने कहा था कि हरियाणा के हर ट्रेनिंग कैंप में भेदभाव होता है. वो इसके विरोध में थे. नर सिंह यादव ने कहा था कि बृजभूषण शरण सिंह सबको बराबर मौका देते हैं.

Last Updated : Feb 1, 2023, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details