नई दिल्ली : जग्रेब ओपन के लिए यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने 29 पहलवानों को खेलने की मंजूरी दे दी है. 12 ग्रीको रोमन पहलवान, 7 महिला फ्रीस्टाइल पहलवान और 10 पुरुष पहलवान फ्रीस्टाइल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. महिला पहलवान विनेश फोगट, विश्व चैंपियनशिप में मेडल विजेता दीपक पुनिया, अंशु मलिक, बजरंग की पत्नी संगीता फोगट और सरिता मोर और सुजीत के टूर्नामेंट के हटने के बाद नए पहलवानों को मौका दिया गया है. अमन पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में टोक्यो सिल्वर मेडल विजेता रवि दहिया की जगह लेंगे. महिलाओं के 53 किग्रा में विनेश फोगट की जगह सुषमा शौकीन कुश्ती लड़ेंगी.
जग्रेब ओपन रैंकिंग के लिए भारतीय टीम
पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवान के दल में अमन (57 किग्रा), पंकज मलिक (61 किग्रा), सुजीत (65 किग्रा), विशाल कालीरमण (70 किग्रा), सागर जागलान और नर सिंह यादव (74 किग्रा), विक्की (86 किग्रा), पृथ्वीराज पाटिल (92 किग्रा), साहिल सहरावत (97 किग्रा), दिनेश धनखड़ (125 किग्रा) के नाम शामिल हैं. वहीं, महिला फ्रीस्टाइल में शिवानी पवार (50 किग्रा), सुषमा शौकीन (53 किग्रा), सीतो (57 किग्रा), भतेरी (65 किग्रा), राधिका (68 किग्रा), रीतिका (72 किग्रा), किरण (76 किग्रा) अपना दम दिखाएंगी.