भोपाल : मध्य प्रदेश की युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. अब एमपी की सभी खेल अकादमी के खिलाड़ियों को सप्ताह में एक दिन मिलेट भोजन दिया जाएगा. यह निर्देश मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जिम्मेदार अधिकारियों को दिए हैं. यशोधरा राजे राजधानी के टी.टी. नगर स्टेडियम में वाटर स्पोर्टस अकादमी की समीक्षा करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने युवाओं को खेल के प्रति जागरुक किया.
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार हमने यह निर्णय लिया है. अब मिलेट फसलों को पोषण अनाज का दर्जा दिया गया है और खिलाड़ियों को पोषण से भरपूर खाना उनके खेल को निखारने में सहायक होगा. इन फसलों के अनाज में आयरन, कैल्शियम, फायबर आदि से भरपूर होते हैं. मध्यप्रदेश में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित अलग-अलग विधाओं की खेल अकादमियों में खिलाड़ियों को उनके खेल के हिसाब से डाइट तय की गई है. न्यूट्रीशनिष्ट की देख-रेख में खिलाड़ियों को भोजन दिया जाता है.