न्यूयार्क: बहन को कुत्तों के हमले से बचाने के लिए जान जोखिम में डालने वाले बहादूर ब्रिजर वॉकर को वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल ने ऑनरेरी चैंपियन घोषित किया है. इसी के साथ उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ब्रिजर आप हीरो हैं.
6 साल के ब्रिजर वॉकर ने अपने छोटी बहन को कुत्तों के हमले से बचाया जिसमें उनको खुद काफी चोट आ गई. ब्रिजर के चेहरे पर काफी चोटें आई हैं और उनको टाकें लगे हैं लेकिन उन्होंने अपनी बहन को सही सलामत बचा लिया.
अमेरिका के व्योमिंग में रहने वाले ब्रिजर ने कुत्ते को देखा और फिर जानबूझकर वो अपनी बहन के सामने खड़े हो गए जिससे वो उनकी बहन को चोट न पहुंचा पांए. हालांकि वो खुद कुत्तों की चपेट में आ गए और उनके गाल पर काफी चोट के निशान आए हैं.
ब्रिजर द्वारा किया गया ये कारनामा जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल ने बिना कोई देर लगाए उनको ऑनरेरी चैंपियन घोषित कर डाला.