मुंबई :भारतीय महिला गोल्फर सहर अटवाल ने बुधवार को यहां हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के तीसरे चरण के शुरुआती दौर में पांच अंडर 65 का शानदार कार्ड खेला.
अपने पहला पेशेवर खिताब हासिल करने की कोशिश में जुटी 22 वर्षीय सहर ने अमनदीप द्राल पर एक शॉट की बढ़त बनाई हुई है जिन्होंने बोगी फ्री 66 का कार्ड बनाया.