नई दिल्ली :भारत के युवा स्टारशतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंदा ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. प्रज्ञानानंदा ने हाल में बाकू में आयोजित किए गए फिडे विश्व कप 2023 में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था. कांटे के टाईब्रेकर में प्रज्ञानानंदा को विश्व नंबर-1 मैग्नस खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था और फाइनल तक पहुंचने के लिए उन्होंने विश्व नंबर-2 और विश्व नंबर-3 खिलाड़ी को मात दी थी. फाइनल में प्रज्ञानानंदा को विश्व नंबर-1 कार्लसन से हार का सामना कर सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'आज 7, एलकेएम में बहुत विशेष मेहमान आए. आपके साथ आपके परिवार से भी मिलकर खुशी हुई आर प्रज्ञानानंदा. आप जुनून और दृढ़ता का प्रतिनिधित्व करते हैं' आपका उदाहरण दिखाता है कि भारत के युवा किसी भी क्षेत्र में कैसे जीत सकते हैं. आप पर गर्व है'. पीएम मोदी ने प्रज्ञानानंदा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये सब लिखा.