गोवा:फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप भारत में 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाला है. यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट, पूर्व भारतीय फुटबॉलर योलान्डा डी सोसा के लिए एक खुशी की बात है. डी सोसा ने कहा, भारत में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा क्षण है. जब से मैंने यह खबर सुनी है, तब से मैं सातवें आसमान पर हूं.
उन्होंने कहा, मैं दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ युवा प्रतिभाओं को भारतीय धरती पर खेलते हुए देखने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि हम एक टीम और मेजबान के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं. डी सोसा ने फीफा महिला टूर्नामेंट की मेजबानी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह भारत के लिए छोटे शहरों में खेल का विस्तार करने और इसे देश का सबसे लोकप्रिय महिला खेल बनाने का एक बड़ा अवसर है.