दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

DSP के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होंगे योगेश्वर दत्त - YOGESHWAR DUTT JOINS BJP

2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त डीएसपी के पग से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.

dutt

By

Published : Sep 25, 2019, 10:54 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 12:56 AM IST

दिल्ली : रेसलिंग में देश का मान बढ़ाने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त डीएसपी पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.

योगेश्वर दत्त बीजेपी से विधानसमा चुनाव भी लड़ सकते है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि योगेश्वर दत्त उनसे आकर मिले हैं.

उन्होंने कहा कि योगेश्वर डीएसपी पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होंगे. वहीं बराला न कहा कि सभी लोग बिना किसी शर्त के बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

योगेश्वर दत्त
बता दें कि योगेश्वर दत्त ने 2012 के लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा वे पद्मश्री से भी सम्मानित किए जा चुके हैं.

ये भी देखे- विनेश भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला पहलवानों में से एक : गीता फोगाट

योगेश्वर दत्त 2014 के कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

रविवार को हरियाणा बीजेपी चुनाव समिति की मैराथन बैठक हो चुकी है, जिसमें प्रत्याशियों के नामों पर पहले दौर की चर्चा हुई है.

सूत्रों का कहना है कि इसमें सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के दावेदारों और जमीनी हालात, उनके कामकाज की चर्चा हुई है.

साथ ही वर्तमान विधायकों के भी कामकाज की समीक्षा हुई है कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हैं या नहीं. ये देखा जा रहा है कि किन वर्तमान विधायकों के खिलाफ जनता में नाराजगी है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 12:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details