दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय कुश्ती शिविर जारी रहना चाहिए: योगेश्वर दत्त - राष्ट्रीय कुश्ती शिविर

योगेश्वर ने कहा, "किसी के पास इस बात का जवाब नहीं है कि ये वायरस कितने दिन रहेगा. कुश्ती खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय शिविर काफी अहम है क्योंकि वायरस के चलते पहले से ही काफी समय बर्बाद हो गया है. मुझे पता है कि कुछ खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव निकले हैं, लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं कि वो लोग साई केंद्र में बाहर से ज्यादा सुरक्षित हैं."

yogeshwar dutt
yogeshwar dutt

By

Published : Sep 7, 2020, 10:19 PM IST

नई दिल्ली:ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने सोमवार को कहा कि चार पहलवानों के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद राष्ट्रीय कुश्ती शिविर को स्थगित नहीं किया जाना चाहिए और शिविर की शुरुआत तय समय पर होनी चाहिए.

राष्ट्रीय पुरुष कुश्ती शिविर भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के सोनीपत केंद्र पर 15 सितंबर से शुरू हो रहा है लेकिन शिविर के लिए सोनीपत पहुंचे चार खिलाड़ियों के कोविड टेस्ट पॉजिटिव आए थे जिसके बाद शिविर पर सवाल खड़े हो गए थे.

योगेश्वर दत्त

योगेश्वर ने कहा, "किसी के पास इस बात का जवाब नहीं है कि ये वायरस कितने दिन रहेगा. कुश्ती खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय शिविर काफी अहम है क्योंकि वायरस के चलते पहले से ही काफी समय बर्बाद हो गया है. मुझे पता है कि कुछ खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव निकले हैं, लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं कि वो लोग साई केंद्र में बाहर से ज्यादा सुरक्षित हैं."

उन्होंने कहा, "हर किसी को गाइंडलाइंस का पालन करना चाहिए और सुरक्षित रहना चाहिए. टोक्यो ओलंपिक शुरू होने में कुछ ही समय का वक्त बचा है और खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. मेरे विचार में शिविर जारी रहना चाहिए. पहलवानों को चुनौती लेनी चाहिए और फोकस करना चाहिए."

दीपक पुनिया (85 किलोग्राम), नवीन (65 किलोग्राम), कृष्णा (125 किलोग्राम) कोविड पॉजिटिव निकले थे. इसके बाद कई खिलाड़ियों ने शिविर को स्थगित करने की मांग की थी. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने हालांकि इन बातों पर तवज्जो नहीं दी थी. इस बीच रविवार शाम को राहुल अवारे का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था.

वहीं चार साल का बैन पूरा करने के बाद नरसिंह यादव भी रविवार को शिविर में पहुंच गए थे. 74 किलोग्राम भारवर्ग का ये खिलाड़ी 14 दिन के क्वारंटीन में है.

एक सूत्र ने एक मीडिया हाउस से कहा, "वो रविवार सुबह आ गए थे. आते ही उन्होंने टेस्ट दिया और उनकी रिपोर्ट जल्दी आ जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details