नई दिल्ली: खेल मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा कि सरकार ने देश में योगासन के विकास के लिए राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ (एनवाईएसएफ) को भी मान्यता प्रदान की है.
उन्होंने कहा, ''योगासन खेल को पुरुष और महिला दोनों वर्गों में खेलो इंडिया युवा खेल 2021 में शामिल किया गया है.''
किरण रिजिजू ने कहा, ''एनवाईएसएफ को सरकार से मान्यता मिलने से वो सीनियर, जूनियर और सब जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन तथा अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए वित्तीय सहायता हासिल करने का हकदार बन गया है.''
ये भी पढ़ें- हमें निशानेबाजी में काफी उम्मीदें हैं: खेल मंत्री किरण रिजिजू
सरकार ने पिछले साल दिसंबर में योगासन को प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में मान्यता प्रदान की थी. योग गुरू बाबा रामदेव की अध्यक्षता में नवंबर 2019 में अंतरराष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ का गठन किया गया था. एचआर नागेंद्र इसके महासचिव बनाए गए थे.