दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Year Ender 2020: इस साल शादी और सगाई के बंधन में बंधे ये स्टार खिलाड़ी, देखिए Video - wedding and engagements in sports

आइए देखते हैं इस साल किन-किन खिलाड़ियों को अपना जीवनसाथी मिला, इन खिलाड़ियों ने इस साल शादी/सगाई की है-

year ender 2020
year ender 2020

By

Published : Dec 28, 2020, 3:51 PM IST

हैदराबाद :साल 2020 अन्य सालों की तरह साधारण नहीं था. कोविड-19 ने इस पूरे साल की काया ही पलट कर रख दी. छोटी से बड़ी, हर चीज कोरोनावायरस के कारण प्रभावित हुई है. यहां तक कि इस साल शादियों पर भी काफी इसका प्रभाव पड़ा है. कई खिलाड़ियों ने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी तो वहीं कई लोगों ने कम लोगों के बीच विवाह संपन्न किया और नई दुनिया बसा ली. आइए देखते हैं इस साल किन-किन खिलाड़ियों को अपना जीवनसाथी मिला, इन खिलाड़ियों ने इस साल शादी/सगाई की है-

देखिए वीडियो

पहलवान संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया ने 25 नवंबर को शादी की.

क्रिकेटर विजय शंकर ने अपनी गर्लफ्रेंड वैशाली विस्वेस्वरम से 21 अगस्त को सगाई कर ली थी.

स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने 22 दिसंबर को शादी की.

विंडीज और किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपनी गर्लफ्रेंड कैथरीना मिगुएल से 17 नवंबर को सगाई की.

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेंकोविक ने 31 मई को शादी की.

ऑस्ट्रेलिया और किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी भारतीय गर्लफ्रेंड विनी रमन से 14 मार्च को सगाई की थी.

पूर्व शटलर ज्वाला गुट्टा ने साउथ के एक्टर विष्णु विशाल से 17 सितंबर को सगाई की थी.

बांग्लादेशी क्रिकेटर सौम्या सरकार ने प्रियोंती देबनाथ पूजा से 26 फरवरी को शादी की थी.

बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर संजीदा इस्लाम ने क्रिकेटर मिम मोस्सादेक से शादी की.

पाकिस्तानी महिला क्रिकेर कायनात इमतियाज ने बिजनेसमैन अर्षमान अली से 17 जुलाई को सगाई की.

आर्चर दीपिका कुमारी और अतानु दास ने 30 जून को शादी की थी.

ऑस्ट्रेलियाई स्टार गेंदबाज पैट कमिंस ने अपनी गर्लफ्रेंड बेकी बोस्टन से 5 फरवरी को सगाई की थी.

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी गर्लफ्रेंड पूजा खेडेकर से 11 दिसंबर को शादी की थी.

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने अपनी मलेशिया की गर्लफ्रेंड इली सिद्दिकी से 16 दिसंबर को शादी की थी.

पूर्व स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने अपने बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर गिल्क्स से 17 दिसंबर को सगाई की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details