हैदराबाद :साल 2020 अन्य सालों की तरह साधारण नहीं था. कोविड-19 ने इस पूरे साल की काया ही पलट कर रख दी. छोटी से बड़ी, हर चीज कोरोनावायरस के कारण प्रभावित हुई है. यहां तक कि इस साल शादियों पर भी काफी इसका प्रभाव पड़ा है. कई खिलाड़ियों ने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी तो वहीं कई लोगों ने कम लोगों के बीच विवाह संपन्न किया और नई दुनिया बसा ली. आइए देखते हैं इस साल किन-किन खिलाड़ियों को अपना जीवनसाथी मिला, इन खिलाड़ियों ने इस साल शादी/सगाई की है-
पहलवान संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया ने 25 नवंबर को शादी की.
क्रिकेटर विजय शंकर ने अपनी गर्लफ्रेंड वैशाली विस्वेस्वरम से 21 अगस्त को सगाई कर ली थी.
स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने 22 दिसंबर को शादी की.
विंडीज और किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपनी गर्लफ्रेंड कैथरीना मिगुएल से 17 नवंबर को सगाई की.
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेंकोविक ने 31 मई को शादी की.
ऑस्ट्रेलिया और किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी भारतीय गर्लफ्रेंड विनी रमन से 14 मार्च को सगाई की थी.
पूर्व शटलर ज्वाला गुट्टा ने साउथ के एक्टर विष्णु विशाल से 17 सितंबर को सगाई की थी.