हैदराबाद :एक नजर खेल जगत की उन सभी खबरों पर जिन्होंने खेल की दुनिया में इतिहास रचा.
दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने दिखाया कि वो अभी भी खेल में सर्वश्रेष्ठ क्यों हैं. 14 अप्रैल को दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने अगुस्टा नैशनल कोर्स में 11 साल बाद कोई मेजर खिताब जीता, जोकि उनके करियर का 15वां मेजर खिताब है. अमेरिका के इस स्टार गोल्फर के करियर का ये कुल 5वां मास्टर्स खिताब है.
बेन स्टोक्स ने दिलाई जीत
बेन स्टोक्स ने अपनी शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड को पहला वर्ल्डकप दिलाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में, उन्होंने 84 रनों की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड को मैच टाई कराने में अहम भूमिका निभाई. इस दौरान एक विचित्र घटना हुई. न्यूजीलैंड के फील्डर मार्टिन गप्टिल का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर बाउंड्री के पार चला गया था. जिससे इंग्लैंड की वर्ल्डकप जीतने की उम्मीदें फिर से जिंदा हो उठी. इंग्लैंड ने सुपर ओवर में जीत हासिल की. स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
नोवाक जोकोविच ने विंबलडन का खिताब जीता
वर्ल्ड नंबर-1 सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने विंबलडन का खिताब जीता. फाइनल में उन्होंने स्विस दिग्गज रोजर फेडरर को पांच सेटों तक चली मैराथन टक्कर में 7(7)-6(5), 1-6, 7(7)-6(4), 4-6, 13(7)-12(3) से मात दी. जोकोविच ने लगातार दूसरे साल विंबलडन सिंगल्स का खिताब जीता. जोकोविच का ये 16वां ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब है.