RAW की महिला चैंपियन बेकी लिंच ने रेफ्री को कुर्सी से मारा, लगा 10,000 डॉलर का जुर्माना - चैंपियन बेकी लिंच
रॉ की महिला चैंपियन बेकी लिंच पर 10,000 यूएस डॉलर का जुर्माना लगा है. उन्होंने रविवार को क्लैश ऑफ चैंपियंस में साशा बैंक्स के खिलाफ हुए एक मैच में उन्होंने रेफ्री को कुर्सी से मारा था.
WWE
हार्टफॉर्ड :वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) ने रॉ की महिला चैंपियन बेकी लिंच पर 10,000 यूएस डॉलर का जुर्माना लगाया है. बेकी ने साशा बैंक्स के खिलाफ एक क्लैश ऑफ चैंपियंस मैच में रेफ्री को कुर्सी से मारा था. द मैन के नाम से मशहूर लिंच बैंक्स को कुर्सी से मारना चाहती थीं लेकिन वो गलती से रेफ्री को लग गई.
Last Updated : Sep 30, 2019, 8:34 PM IST